7488 view
Add Comment
मोनिका राजपुरोहित मैरिट मे सातवें स्थान पर
12वीं कला परीक्षा परीणाम
बीकानेर, मोनिका राजपुरोहित राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं कक्षा कला संकाय के परीक्षा परिणाम में बीकानेर की छात्रा मोनिका राजपुरोहित ने मैरिट मे सातवाँ स्थान प्राप्त किया है। राजकीय बालिका सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल बारह गुवाड की छात्रा मोनिका ने कुल 650 अंकों मे 593 अंक प्राप्त किये।
अपनी उत्साही सफलता के साथ मोनिका ने खबरएक्सप्रेस.कॉम को बताया कि वह इस सफलता के श्रेय ईश्वर की कृपा और गुरूजनों के आर्शीवाद के साथ ही के साथ ही अपने माता व बहन को देती है। उसने कहा कि 5-6 घंटों की नियमित पढाई करती रही ह। मोनिका ने अपने आगे की कैरियर योजना के बारे मे बताते हुए कहा कि वह बी.ए. के बाद आईएएस बनकर देश व समाज सेवा करना चाहती है।