कर्मचारी संघ कार्यालय का उद्घाटन
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निर्देशक भास्कर ए सांवत ने किया
बीकानेर, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निर्देशक भास्कर ए सांवत ने किया। शिक्षा निर्देशक परिसर में स्थित इस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होने कहा कि कर्मचारी नेता शिक्षा विभाग कार्मिकों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहे। राजस्थान शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश व्यास ने कहा कि कार्यालय के शुरू होने से कार्मिकों की सहायता के लिए हर संभव मदद कार्यालय के माध्यम ये उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यालय के प्रारम्भ होने से कार्मिक अपनी समस्याओं, मंत्रणा आदि के लिए भी यहां एकत्रित होकर कार्या निस्पादन कर पाएंगे। इस अवसर पर प्रारम्भिक शिक्षा एंव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कार्मिक भी उपस्थित थे।