प्राचार्य जिन्दा, छात्रों ने दे दी पुष्पांजली
अनशन जारी, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय में पास को प्रवेश देने की मांग को लेकर चल रहे छात्र आंदोलन के तहत स्टूडेन्ट फैडरेशन ऑफ इण्डिया का महाविद्यालय परिसर मे आमरण अनशन शनिवार को जारी रहा। अनशन पर बैठे तीन छात्रों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं आमरण स्थल पर एसएफआई छात्रों ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुतला फूंककर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खींचड के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ओम प्रकाश ने डूंगर कॉलेज में 6 सेक्शन को बढाने को हुएं ऊंट के मुंह मे जीरा बताते हुए इस निर्णय को छात्रों के साथ धोखा बताया। उन्होने कहा एसएफआई राज्य सरकार के 6 सेक्शन को बढाने के निर्णय को अस्वीकार करती है और अपना आन्दोलन जारी रखेगी।
प्राचार्य जिन्दा, छात्रों ने दे दी पुष्पांजली
बीकानेर। डूंगर कॉलेज में आन्दोलित छात्र पास को प्रवेश को प्रवेश देने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन में विरोध के नित नये तरीके अपना रहे है। शनिवार को एनएसयूआई छात्रों ने डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित कर अपना विरोध जताया। इतना ही नही आक्रोशित छात्रों ने इस अवसर पर तीये की बैठक भी आयोजित कर डाली। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया कि प्राचार्य छात्रों की मांगों को लेकर असंवेंदनशील बने हुए है। इधर छात्र आन्दोलित है उधर प्राचार्य अवकाश लेकर विवाह समारोह मे मशगूल हैं। छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।