नन्हे मुन्नों ने उत्साह से बिताया स्कूल का पहला दिन, शिक्षा सत्र शुरू
छात्रों का गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कुल लौटने के पहले दिन रहा मेल मुलाकात का दिन
बीकनेर, नए शिक्षा सत्र 2011 - 12 के शुक्रवार से प्रारम्भ हाने के साथ ही स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षण कार्य हालंकि निजि स्कूलों की वनस्पत सरकारी स्कूलों में विद्याथियों की उपस्थिति काफी कम रही। मगर अपने जीवन में पहली बार स्कूल में कदम रखनें वाले नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियों की संख्या काफी रही। स्कूल के पहले ही दिन ये नन्ने-मुन्ने विद्यार्थि स्कूल गणवेश में अपने अभिभावकों के साथ पंहुचे। स्कूल पंहुचते ही कोई अपने नए सार्थियों के साथ घुल-मिल गया तो कोई एकांत में बैठ गया। स्कूली जीवन के पहले दिन नन्ने विद्यार्थि पढनें की बजाय शरारतों में अधिक मशगूर रही। नए शिक्षा सत्र का पहला दिन हालंकि पढाई की गंभीरता से दूर मेल-मुलाकात, दोस्त बनानें, साथ में लंच करने आदि में ही निकल गया। नए शैक्षिणक सत्र में जहां निजी स्कूल में पढाई शरू हो गई। वही सरकारी विद्यार्थियों के गुरुजन स्कूल में बच्चों का नामांकन बढानें, प्रवेश करने आदि कायो में लगें रहें शहर की कुछ निजी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र विद्यिवत रूप से सोमवार से शरू हो जाएगा।