Тपास को प्रवेशС की मांग को लेकर छात्रो ने किया प्रदर्शन
बुधवार को प्रवेश से वंचित छात्रों के समर्थन में छात्र संगठन भी सडक पर उतर आये
बीकानेर, डूगर महाविद्यालय में सीटो की कमी के कारण प्रवेश से वंचित रहने वाले छात्रों का आक्रोश बढता जा रहा है। बुधवार को प्रवेश से वंचित छात्रों के समर्थन में छात्र संगठन भी सडक पर उतर आये। एन एस यू आई एस एफ आई संगठनों के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्राचार्य का धेराव कर पास को प्रवेश की मांग रखी। वही महाविद्यालय परिसर में बडी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात करने पर भी विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने छात्र नेताओं के नेतृत्व में नारेबाजी कर राज्य सरकार व कॉलेज प्रशासन के विरूद्व आक्रोश जताया। छात्र नेताओं के अनुसार केवल डूंगर महाविद्यालय में ही तीन हजार छात्र-छात्राऐं प्रवेश से वंचित रह गये है। सरकार अतिशीघ्र सीटो को बढाये अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा। वही प्रदर्शन के दौरन छात्र नेताओं ने उन छात्रों की फीस जमा नही करने की मांग की जिनका वरीपता के अनुसार सूची में नाम आ चुका है। कॉलेज प्राचार्य ने इस मांग को ठुकरातें हुए पुलिस पहरे में प्रवेश शुल्क जमा करने की कार्यवाही जारी रखी।