छात्रो ने निबंध प्रतिायोगिता से जाना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
डूंगर महाविद्यालय के उपभोक्ता क्लब द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर, डूंगर महाविद्यालय के उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में ’’उपभोक्ता के अधिकारों की रक्षा में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की भूमिका’’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी डाॅ ब्रज रतन जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस क्लब के द्वारा समय-समय पर उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
उपभोक्ता क्लब के समन्वयक डाॅ. राजकुमार इस क्लब के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक करना है। वर्तमान वैश्वीकरण के युग में जहां उपभोक्ताओं को विभिन्न वस्तुएं उचित मूल्य पर प्राप्त हो रही है, वहीं दूसरी ओर अनेक कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं निरंतर देखने में आ रही है। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि इस उपभोक्ता क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को उपभोक्ता के रूप में उनके अधिकारों के बारे में समय-समय पर जानकारी प्रदान की जाए।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाॅ. बी. एस. राठौड़, डाॅ. एन. डी. कोहरी व सीताराम चाहलिया उपस्थित थे।