मोबाइल से चला पम्प, चिमनी से निकला फिल्टर्ड धुंआ
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
बीकानेर, विभिन्न तकनीकी व व्यवसायिक पाठ्यक्रमो में सुनहरे भविष्य की झलक देखकर उनकी और आकर्षित होने से विद्यिर्थी विज्ञान में अरूचि के दौर से गुजर रहे है। विद्यार्थियों को विज्ञान विषय की और आकर्षित करने के उद्वेश्य को लेकर आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी की साज्य स्तरीय प्रतियोगिता महारानी स्कूल में सम्पन्न हुई। इस दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रवेश के २९ जिलों से आएंे विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबधित ४७ मॉडलो का प्रदर्शन किया। पहले ब्लॉक व तहसील फिर जिला स्तर पर चयनित होकर आए मॉडलो को देखने के लिए न केवल विद्यार्थी बल्कि उनके अभिभावक व आमजन भी अपने को रोक नही पाऐ। कक्षा ६ से ९वीं में अध्यक्ष कर रहे इन पारम्परिक एंव इलैक्ट्रीकल मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए है जिसे देखने वाला आश्चर्यचकित हुए बिना नही रह सकता है। विज्ञान प्रदर्शनी में कृषि पम्प को छात्र मोबाईल की घण्टी कर चलाने व घण्टी कर बंद करने का मॉडल विधुत उत्पादन, उत्पादन की क्षमता बढाने को श्रेष्ठ ढंग से प्रस्तुत किया गया। भूकम्प के आने की सूचना को देने वाला भूकम्प सूचक यंत्र, विधुत विभाग के ऑफिस में ही किसी घर की मीटर रीडिंग करे देखने, पॉलिथीन की साईक्लिंग, जल संरक्षण अन्तरिक्ष विज्ञान सहित दर्जनो मॉडलो के माध्यम से विद्यार्थियों ने सोच, अविस्कार का बाल्यकाल में ही श्रेष्ठ नजारा प्रस्तुत किया। औद्योगिक क्षेत्रो में फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुऐं को चिमनी से पाईप के माध्यम से दूसरी चिमनी में भेजकर फिट्टर्ड व प्रदूषण रहित धुऐं को ही खुले आसमान में छोडने का मॉडल ने विद्यार्थियों की प्रदूषण की सूचना को अल्लेखित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों में तकनीकी रूप से कुछ खानिया निकाली जा सकती है मगर प्रत्येक मॉडल ने आमजन की किसी न किसी समस्या को जरूर प्रदर्शित किया। चाहे वह आदि, बिजली, भूकम्प, प्रदूषण, गंदगी पालिथीन आदि की समस्याओं से छुटकारे के लिए मॉडल के माध्यम से हल प्रस्तुत किया। सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग एंव प्रदर्शनी प्रभारी आर पी राणा के अनुसार राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में मूल उद्वेश्य विद्यर्थियों का रूझान विज्ञान विषय की और करवाया है।