प्रलोभन देने पर होंगें मुकदमे दर्ज
शराब, रिश्वत नकदी वितरण पर रखेंगें 21 उड़नदस्ते नजर
बीकानेर, 26मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों के विरूद्ध सख्ती से पेश आते हुए संबंधित के विरूद्ध मामले दर्ज किए जायेंगे। साथ ही मतदाताओं को भयभीत करने तथा चुनाव में धन-बल के इस्तमाल को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए जिले में 21 उड़नदस्तों का गठन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना करवाने के लिए इन उड़नदस्तों का गठन किया गया है। शराब,रिश्वत या नकदी के वितरण संबंधित शिकायते मिलने पर उड़नदस्ता तुरन्त कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज कराएंगे। साथ ही घटना की वीडियोग्राफी भी की जायेगी
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि उड़न दस्ता दल आचार संहिता के उल्लंघन और इनसे संबंधित शिकायतों के मामले में कार्यवाही करेंगे। साथ ही शराब,रिश्वत या नकदी के वितरण संबंधी शिकायत मिलने पर उड़न दस्ता तुरंत कार्यवाही करेगा। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा के लिए तीन-तीन उड़न दस्ता टीमें गठित की गई है। उड़न दस्ता टीम अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से क्षेत्रा के मतदाताओं को रिश्वत लेने से रोकने के लिए प्रेरित करेंगे। रिश्वत लेने वालों को मिलने वाली कानूनी सजा के बारे में भी बताएगा।
खाजूवाला विधान सभा क्षेत्रा में छतरगढ़ के तहसीलदार भानीराम, छतरगढ़ उप वन संरक्षक छतरगढ़ सुरेन्द्र सिंह व उप पंजीयक सहकारिता संस्था दिनेश कुमार बम्ब, बीकानेर पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा में उप निदेशक स्थानीय स्थानीय निकाय हजारी लाल, राजस्थान आवसन मंडल के आवासीय अभियंता हनुमान सिंह बर्फा व परियोजना खंड के अधिशाषी अभियंता अजय ऐरन, बीकानेर पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एल.ए.ओ. भगाराम, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता संगीता सोलंकी, जिला खेल अधिकारी जसबीर सिंह को उड़न दस्ता टीम का प्रभारी बनाया गया है।