92.7 बिग एफम ने लॉन्च की नयी आरजे माया
नई आरजे माया पंजाब की ज्योति प्रभाकर
बीकानेर (संवाद)। बिग एफएम पर अब बडा बदलाव होने जा रहा है आरजे माया के रूप में और ये आरजे माया होंगी बिग एफएम की नई आवाज जो रोजाना सुबह 7 बजे से बीकानेर की सुबह की शुरूआत करेंगी लॉफ्टर मॉर्निंग के साथ। एफ.एम.स्टेशन हैड भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि आरजे माया की लाँचिंग और आरजे रोहित की नई लाँचिंग के साथ हम बिग फिल्मी सावन क्लीव जैसे बडे कार्यऋम की शुरूआत के साथ बीकानेर में कुछ नया ला रहे है और उम्मीद है कि इस तरह के नए-नए बदलाव और अनूठे कार्यऋमों के माध्यम से हम बीकानेर की जनता को एक आशावादी और सकारात्मक मनोरंजन देंगे। इसी कडी में नयापन लाने की दिशा में श्रोताओं को बोरियत ना हो नई आवाज के रूप में आरजे माया के रूप में नया नाम जोडा गया है। आरजे माया चैनल के हर दिन भोर के प्रसिद्ध कार्यऋम लॉफ्टर मॉर्निंग शो में अब आरजे रोहित की जगह श्रोताओं के दिन की खुशनुमा और फ्रेश शुरूआत के लिए अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। इस फील्ड में बीते 3 सालों से तथा मास कम्यूनिकेशन में एमए किए हुए माया ने हरियाणा के रेडियों तरंग 1॰4 में 2 वर्षों तक काम किया है। यहीं नहीं उनकी आवाज डिस्कवरी चैनल पर भी ख्यात हुई है। बीकानेर हलचल के संवाददाता व मीडिया के सवालों के जवाब में बताया कि वे पूरा प्रयास करेंगी कि मस्तमौले और रंगीले-अलबेले शहर बीकानेर के लोगों के लिए दिन की शुरूआत बेहतरीन ढंग से बिग 92.7 एफएम के माध्यम से कराए।