11787 view
Add Comment
हसीनाओं ने देवताओं को हराया
देवताओं की टीम मे थे गणेश, भोलेनाथ, सांई - हसीनाओं की टीम मे ऐश्वर्या, कैटरीना, गॉव की गोरियाँ
बीकानेर, होली पर हर वर्ष की भाँति इस बार भी बीकानरे मे हुए फागणिया वर्ल्ड फुटबाल कप मे कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं की टीम ने महादेव, साईं बाबा, महात्मा गाँधी खिलाडयों की टीम को तीन के मुकाबले एक गोल से हरा दिया।
पुष्करणा स्टेडियम मे दोपहर चार बजे से छः बजे तक हुए इस फागणियाँ फुटबाल कप ने हसीनाओं ने अपनी अदाओं से देवताओं और महापुरूषों की टीम के खिलाडयों को जमकर रिझाया और तीन गोल करके मैच अपने कब्जे कर लिया। देवताओं की टीम मे महामण्डलेश्वर पुण्यानन्दगिरि महाराज ने हॉलाकि बहुत कोशिश की लेकिन गॉव की गोरी और प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने मैच मे भरपूर दमखम दिखाते हुए लगातार मैच लगातार अपने कब्जे मे रखा। मैच आयोजन के बाद सभी खिलाडयों को नैनो कार उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

अरेरेरे...., आप इतने गंम्भीर मत बनिये की देवता एैसे कैसे हार गये! वास्तविकता मे होली के अवसर स्व. बृजुभा की स्मृति मे आयोजित फागणिया फुटबॉल मे होली मे विभिन्न रूप धरे स्वाँग यह मैच आयोजित करते है उसमे अपने अपने पंसदीदा किरदारों मे खेलते है। इन किरदारों गणेश, महादेव, भूत-प्रेत, साई बाबा, महात्मा गाँधी, संत-महात्मा, राम-लक्ष्मण, नृसिंह भगवान बनते है तो कई लोग स्त्रियों की वेशभूषा मे ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, प्रतिभा देवीसिंह पाटील, मैडम, गॉव की गोरी, गृहिणी इत्यादि के स्वांग बनते है। इस मैच के साथ ही पूरे शहर का वातावरण होलीमय और मजाकियां माहौल बना रहता है।
वर्तमान मे समिति के आयोजन अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा इसके अध्यक्ष है और इसके बारे मे उन्होने बताया कि आपसी प्रेम भाव बना रहे, लोग आपस मे हंसी खुशी से मिले और होली के अवसर सॉस्कृतिक सौहार्द बना रहे, इसीलिए ये आयोजन किया जाता है जिसमे शहरवासियों के साथ बाहर के लोग भी आनन्द उठाते है।