2442 view
Add Comment
कड़ाई के दूध की महक इजराइल पहुचेगी
सुराणों के मोहल्ले में हुई इजराइल धारावाहिक СआनंदाТ की शूटिंग का दृश्य
बीकानेर। बीकानेर के कड़ाई के दूध की खुशबू इजराइल में महकेगी। कड़ाई का दूध इजराइली कलाकारों को इतना पसंद आया है कि उन्होंने अपने टीवी सीरियल ‘आनंदा’ में इसकी फिल्मांकन किया। सुराणों के मोहल्ले में हुई। इस सीरियल की शूटिंग में हीरो-हीरोइन के अलावा छह अन्य कलाकारों ने कड़ाई के दुध का आनंद लिया। सुबह छह बजे शुरू हुई शूटिंग करीब 10 बजे तक चलीफ सीरियल के लिए भारत के काडिनेटर मनोज शर्मा ने बताया कि इस सीरियल की शूटिंग दो दिन और शहर में होनी है। इसके लिए तैयारी की जा चुकी है। सीरियल के लिए व्यवस्थाएं जुटा रहे गौरीशंकर मोदी का कहना है कि अब तक इस सीरियल की शूटिंग शहर में बैदों के चैक, चाय पटटी, सबजीमंडी, केईएम रोड़, सुनारों की गुवाड़ के अलावा कई अन्य स्थानों पर की जा चुकी है।