सीआईआरसी पीयर रिव्यू ट्रेनिंग आयोजित
बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंड आफ इंडिया के सीआईआरसी रीजन की बीकानेर शाखा में पीयर रिव्यू ट्रेनिंग सीए मेम्बर्स के लिए सोमवार को आयोजित हुई। इस टेनिंग में सेंट्रल कोंसिल मेम्बर सीए विजय गर्ग, सीआईआरसी के सेक्रेटी, सीए मुकेश कश्वाह, फेकल्टी मेम्बर तरूण व शशि गुप्ता ने सीए मेम्बरों को जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण में बीकानेर के अलावा अन्य जिलों से भी लगभग 62 चार्टेड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया। यह भारत में सीए इंस्टीट्यूट की केवल एकमात्र प्रोफेशनल संस्थान है। विश्व के विकसित देशों में पीयर रिव्यू का चलन पहले से है इसके लिए सीए मेम्बरों को 10 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। इस संबंध में ब्रांच चेयरमेन सीए हीरालाल ने बताया कि इस टेनिंग में वाइस चेयरमेन मनोज सिपानी, सचिव राजीव एरन, विनोद दम्माणी, महेन्द्र चूरा, बृजगोपाल दैया, सुधीश शर्मा आदि उपस्थित थे।