गेहूं का आवंटन
रिपोर्ट करनी होगी प्रस्तुत
बीकानेर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सितम्बर माह में जिले के एपीएल परिवारों के लिए 2051 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया है। एपीएल परिवारों को फोर्टीफाइड आटा उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम बीकाने की तीन मिलों श्री गोविन्दम प्राईम फुड्स प्रा. लि. नवदुर्गा रोलर फलोर मिल और मुरली फलोर मिल प्रा. लि. को अनुमोदित किया गया है। इन सभी मिलों को इस महीने की 20 तारीख तक भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से गेहंू उठाना अनिवार्य होगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि एपीएल परिवारों प्रति राशनकार्ड दस किलो आटा वितरित किया जाएगा। आटे की गुणवत्ता की जांच के लिए अनुमोदित प्रयोगशालाओं से टेस्ट रिपोर्ट जिला रसद अधिकारी और प्रबंधक को प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद ही आटा वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया जाएगा। यह आटा उपभोक्ताओं को 50 रूपए प्रति दस किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।