7134 view
Add Comment
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मे 761 रोगी लाभाविन्त
शिविर मे विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फिजियोथैरेपी, इसीजी, ब्लड, शुगर, बीपी आदी बीमारीयों के रोगियों को अपनी सेवायें दी
बीकानेर, नोबल क्लिनिक एवं फिजियोथैरेपी सेन्टर मे आयोजित पीडीएम संस्थान द्वारा आयोजित स्व. श्रीश्याम लाल पुरोहित स्मृति निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मे 761 रोगियों ने चिकित्सकों से अपनी समस्याओं से परामर्श कर लाभ उठाया।
शिविर का उद्घाटन कॉग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन समाज के एक बडे वर्ग की जरूरत है और पीडीएम संस्थान ने इस शिविर का आयोजन कर बहुत ही पुणित कार्य किया है।
शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि इस शिविर मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके पुरोहित, डॉ बीएल खजोटिया, डॉ राकेश रावत, डॉ राहुल हर्ष, डॉ आशीष जोशी, डॉ पल्लवी वर्मा, डॉ सन्तोष के चाण्डक, डॉ कुणाल पुरोहित और डॉ विनय गर्ग ने अपनी सेवायें दी।
आयोजन समिति से जुडी इन्द्राणी पुरोहित ने बताया कि इस शिविर मे विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फिजियोथैरेपी, इसीजी, ब्लड, शुगर, बीपी आदी बीमारीयों के 761 रोगियों को अपनी सेवायें दी।
शिविर समापन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला ने सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए निरन्तर समाज सेवा करते रहने की अपील की।
शिविर के सफल संचालन मे जयशंकर जोशी, रामरतन डेलू, दिनेश व्यास ने सहयोग प्रदान किया।