2787 view
Add Comment
खुला भण्डारा का आयोजन
लुआ, दाल, चावल, चाय, बिस्किट, मेडिकल सुविधा
बीकानेर, 31 अगस्त। बाबा रामदेव दर्शन के लिए रूणिचा जानेवालेपैदलयात्रियों की सेवा के लिए रामदेवरा सेवा समिति की ओर से इस साल भी श् खुला भण्डारा फड़ बाजार-समतानगर श् शिविर लगाया जाएगा। यह भण्डारा खिदरत से दो किलोमीटर पहले बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर 98 किलोमीटर मील पत्थर के पास 4 से 6 सितम्बर तक लगाया जाएगा। भण्डारा के संयोजक ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि इस भण्डारे में हलुआ, दाल, चावल, चाय, बिस्किट, मेडिकल सुविधा तथा ठण्डा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रक और राशन सामग्री 3 सितम्बर को समतानगर से रवाना होगी। इस शिविर की तैयारियों के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में करणी सिंह भाटी, बाबू अग्रवाल, हरिकिशन भाटी, सोहन लाल प्रजापत तथा मनीष भाटी ने भाग लिया।