1992 view
Add Comment
ट्राइ साइकिलों, वैशाखियों, कैलीपर्स तथा श्रवण यंत्रों का वितरण
इंडियन हैण्डीकैप्ड सोसायटी व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुत तत्वावधान में आम सभा आयोजित
बीकानेर, इंडियन हैण्डीकैप्ड सोसायटी व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुत तत्वावधान में 28 फरवरी को सुबह दस बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में आम सभा आयोजित की जाएगी। संगठन के महासचिव रितेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि इस अवसर पर विशेष योग्यजनों को ए.डी.आई.पी. योजना के तहत ट्राइ साइकिलों, वैशाखियों, कैलीपर्स तथा श्रवण यंत्रों का वितरण किया जाएगा। विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा दी जाएगी तथा विशेष योग्यजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित विभागों के कार्मिक मौके पर उपस्थित रहकर उनकी सहायता करेंगे। इस संबंध में सभी प्रकार के आवेदन पत्र सभा स्थल पर उपलध रहेंगे।