अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वरदान अस्पताल का शुभारम्भ
बीकानेर, जेएनवी कॉलोनी में नवनिर्मित वरदान अस्पताल का शुभारम्भ मंगलवार को संवित सोमगिरि महाराज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) दुर्गेश कुमार बिस्सा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) विकास हर्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता आर के दास गुप्ता तथा गणेश चौधरी थे। इस अवसर पर संवित सोमगिरि ने कहा कि अस्पताल प्रशासन नर सेवा-नारायण सेवा के सिद्धांत के साथ कार्य करे तथा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को यथा संभव सहयोग दें। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) बिस्सा ने कहा कि भारत ने ‘सर्वे भवंतु सुखिन’ की भावना सदियों से चली आ रही है। नवनिर्मित अस्पताल के चिकित्सक इस भावना का अनुसरण करते हुए रोगियों की सेवा-सुश्रुषा करें। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) विकास हर्ष ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल से रोगियों को तत्काल राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है, अस्पताल के चिकित्सक इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य करें तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। अस्पताल के प्रभारी डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि अस्पताल में मनोचिकित्सक, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, कान, नाक और गला, दंत और नेत्रा रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। डॉ अशोक सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए। गिरिराज उपाध्याय ने आभार जताया। इस अवसर पर डॉ अच्युत त्रिवेदी, एम डी हर्ष, प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, डॉ विनोद असवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।