3369 view
Add Comment
जहरीला पानी पीने से छः बीमार
पति-पत्नि व चार बच्चे पीबीएम में भर्ती
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र स्थित रावत आबादी में आर.डी.837 निवासी एक परिवार के छः सदस्य जहरीला पानी पीने से बीमार हो गये। इनको ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। पीबीएम पुलिस चैकी के अनुसार रावत आबादी निवासी पूनम चंद पुत्र रामूराम, माया पत्नी पूनम चंद, मनोज पुत्र पूनम चंद, संतोष पुत्र पूनमचंद, संदीप पुत्र पूनमचंद तथा सीताराम पुत्र पूनमचंद के शुक्रवार को अनजाने में जहरीले पानी का सेवन कर लिया। जिसके थोडी देरी बाद उनकी तबियत बिगडनी शुरू हो गई। आस-पडौस के लोगो ने निजी वाहन के माध्यम से सभी छः जनो को पीबीएम अस्पताल लाऐ व भर्ती करवाया गया। चिकित्सको के अनुसार सभी हालत अब सामान्य है।