3192 view
Add Comment
आरती डोगरा ने किया मतदान अपील हॉर्डिंग्स का विमोचन
बीकानेर, होली के अवसर पर आयोजित रम्मतों और अन्य कार्यक्रमों में भी शत-प्रतिशत मतदान की अपील की जाएगी। सेवर्स स्क्वॉड संस्था ने इसकी पहल करते हुए विभिन्न हॉर्डिंग्स तैयार करवाए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने मंगलवार को इनका विमोचन किया।
उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि होली के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं। इन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने से मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। सेवर्स स्क्वॉड के विजय प्रकाश बाफना, लोेकेश करनाणी, विजय कपूर, अंकित तंवर, भरत गहलोत और गिरिराज बागड़ी मौजूद थे।