2352 view
Add Comment
सरीन डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन
बीकानेर, शार्दूल कॉलोनी में नवनिर्मित सरीन डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक विकास हर्ष तथा मनोचिकित्सक डॉ सिद्वार्थ असवाल ने किया। इस अवसर पर हर्ष ने कहा कि लैब की अत्याधुनिक तकनीकी मशीनों से रोग का सही-सही डायग्नोस संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए गरीब और असहाय लोगों को जांच में रियायत बरतें। प्रबंधक देवेन्द्र तंवर ने बताया कि नवनिर्मित डायग्नोस्टिक सेंटर में टीएमटी, ईईजी तथा पीएफटी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर कैलाश चंद्र तंवर, एम डी हर्ष तथा डॉ पी के सरीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।