2940 view
Add Comment
जेएनवी में संडे हाट
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में रविवार को संडे हाट का उद्घाटन जिला कलेक्टर श्रेया गुहा करते हुए कहा कि इस हाट में सभी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। यह हाट प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 लेकर रात्रि 9 बजे तक रहेगा। इसमें विक्रय के लिए सभी वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी जिनका बाजार मूल्य से कम कीमत रहेगी। आज इस हाट में महिलाओं तथा पुरूषों की अपार भीड नजर आए जहां लोगों ने अपनी जरूरत का सामान क्रय किया।