2946 view
Add Comment
जरदारी ने परमाणु शक्ति गिलानी को सौपी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति अली जरदारी ने देश की परमाणु शक्ति का जखीरे कि कामना प्रधानमंत्री यूसुफ राजा गिलानी को सौप दी है। जरदारी ने देश के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण रखने वाले नेशनल कमांड अथारिटी के प्रमुख अधिकारियों से खुद को मुक्त करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री को सौप दी । राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि उस बारे में अध्यादेश में संशोधन कर दिया गया है। क्योकि इस समय पाकिस्तान के पास 60 से 90 तक परमाणु है। लेकिन यह आंशक है कि इन हथियारों पर अल कायद या तालिबान के हाथ पड सकते है।