3249 view
Add Comment
मुम्बई हमले में नेता व विदेशी निशाने पर थे।
इस्लामाबाद। मुम्बई हमले के एक साल बाद पाकिस्तान में 25 नवम्बर को दायर चार्जशीट में एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में कई बडे नेता और विदेशी निशाने पर थे। रावलपिंडी कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में लश्कर कंमाडर सईद लखवी को मुम्बई हमलों का मास्टर माइंड बताया गया है। इस चार्जशीट में सात आतंकियों को आरोपी बनाया गया कि इन सभी सदिग्ध आतंकारियों ने उन्हें जीपीआरएस और विस्फोटक उपलब्ध करवाए थे। शामिल आतंकियों को 40 लाख रूपए की मदद दिए जाने का खुलासा भी चार्जशीट में हुआ है।