2796 view
Add Comment
उत्तरी कोरिया ने किया परमाणु परिक्षण
उत्तरी कोरिया ने अपना पहला पहला परमाणु परिक्षण कर लिया है। कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेन्सी के अनुसार यह कोरिया का पहला परिक्षण है। अमेरिका सहित पूरे विश्व समुदाय के विरोध के बावजूद कोरिया ने यह परिक्षण किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने कोरिया के इस कदम को अनुचित ठहराया है। कोरिया के अनुसात्र बिना किसी रेडियोएक्टिव क्षति के यह परिक्षण किया गया है। दक्षिण कोरिया ने रियेक्टर पेमाने पर 3.8 के झटके नोट किए है। उत्तरी कोरिया के प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर सिक्योरिटी कौसिल की आपात बैठक बुलाई है।