1776 view
Add Comment
प्रोजेक्ट रिसर्च फैलो के पद होगा तत्क्षण साक्षात्कार
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कम्प्यूटर साइंस व इंजिनयरिंग विभाग द्वारा प्रोजेक्ट रिसर्च फैलो के पद हेतु सुपात्र भारतीय नागरिकों के लिये ’’माॅडलिंग आॅफ आॅटोनोमस साॅफ्टवेयर एजेण्ट्स बिहेवियर टू डिपेण्ड एचटीटीपी रिक्वेस्ट अटेक्स’’ रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिये तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । इस प्रोजक्ट का स्पाॅन्सर छत्तीसगढ काउन्सिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी है।
यह प्रोजेक्ट तीन वर्ष तक चलेगा । इस फैलोशिप पद हेतु प्रथम वर्ष मासिक पारिश्रमिक 10000 रूपये देय होगा जिसे अगले वर्षों में कार्यकुशलता के आधार पर बढाया जा सकता है। इस पद पर अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर साइंस में बीई बीटेक अथवा एमई एमटेक अथवा एमसीए एमएससी होना निर्धारित है। इस पद पर साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 12 अक्तूबर 2015 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के कम्पयूटर साइंस एवं इंजिनियरिंग विभाग छत्तीसगढ में सवेरे 11ः30 बजे लिया जायेगा । साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का कोई भी यात्रा एवं मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा ।
.jpg)
उपरोक्त पद पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र, राज्य तथा प्रतिष्ठित निजी संस्थानों में नियमित रूप से निकलने वाली स्काॅलरशिप व फैलोशिप की प्रतिदिन विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही स्काॅलरशिप व फैलोशिप की तलाश करने वाले अपने जानकारों, पारिवारिक सदस्यों, मित्रों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दें ।
Tag
Project Research Fellow Vacancies, Central Govt Scholarship, Central Govt Fellowship, Sarkari Fellows,