2124 view
Add Comment
रिसर्च एसोसिएट व एसआएफ पदों पर होगा तत्क्षण साक्षात्कार
राष्ट्रीय पादप जैव अनुसंधान प्रौद्योगिकी केन्द्र
नई दिल्ली, राष्ट्रीय पादप जैव अनुसंधान प्रौद्योगिकी केन्द्र के द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स में रिसर्च एसोसिएट तथा एसआरएफ पदों पर दिनांक 28 सितम्बर 2015 को सुयोग्य उम्मीद्वारों के लिये सवेरे 10 बजे से राष्ट्रीय पादप जैव अनुसंधान प्रौद्योगिकी केन्द्र लाल बहादुर शास्त्री बिल्डींग पुसा कैम्पस नई दिल्ली 110012 के पत्ते पर तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा ।
रिसर्च एसोसिएट के पदों पर अधिकतम आयू सीमा 40 वर्ष तथा एसआरएफ पद हेतु अधिकतम आयू सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित योग्यताधारी व्यक्ति अपने सम्पूर्ण बायोडाटा सहित सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा उनकी प्रमाणित प्रतिलिपियों सहित निश्चित समय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थि हो सकते है । इन साक्षात्कार मे शामिल होने वाले किसी भी अभ्यर्थीयों को मंहगाई भत्ता, यात्रा भत्ता तथा अन्य किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देय नहीं होगा ।
.jpg)
उपरोक्त पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र, राज्य, सरकारों तथा निजी प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्काॅलरशिप व फैलोशिप की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोेकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेब पोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे
Tag
Research Associate, Senior Research Fellow Vacancies, Govt Jobs, Central Govt Fellowship, Fellowship,