2589 view
Add Comment
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष पद हेतु करे आवेदन
काॅरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार
नई दिल्ली, भारत सरकार के काॅरपोरेट मंत्रालय के अधीन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष पद हेतु सुपात्र भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गये है।
इस पद के लिये शैक्षणिक योग्यता के रूप में अंतर्राष्ट्रिय व्यापार, अर्थशास्त्र, व्यापार, वाणिज्य, कानून वित्त आदि क्षेत्रों में विशेष ज्ञान के साथ साथ सम्बन्धित क्षेत्रों मे कार्य करने का कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है । इस पद पर मासिक समेकित वेतन के रूप मे लाख पचास हजार रूपये देय होगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के आवास व गाडी की सुविधा उपलब्ध नहीं करवायी जायेगी । इस पद हेतु कार्यकाल 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो निर्धारित है। इस पद पर आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर तथा वांछित दस्तावेजों सहित श्री नवनीत चैहान, निदेशक काॅर्पोरेट मंत्रालय कमरा नं.530 ए विंग 5वीं मंजिल, शास्त्री भवन डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद रोड नई दिल्ली 110001 के पत्ते पर दिनांक 23 अक्टूम्बर 2015 तक पहूंच जाना चाहिये । इसके बाद पहूंचने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
.jpg)
इस पद पर सम्पूर्ण जानकारी तथा आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप वर्ड डाॅक्यूमेंट में प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई और अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अपने जानकारों को भी इस पोर्टल से निरन्तर अपडेट रहने के लिए अवगत करवाये
This Posts Are Very Usefull For Those Candidates Who Have special knowledge of, and such professional experience of not less than fifteen years in, international trade, economics, business, commerce, law finance, accountancy, management, industry, public affairs or competition matters, including competition law and policy, which in the opinion of the Central Government.