3114 view
Add Comment
एसआरएफ के पदों पर होगा तत्क्षण साक्षात्कार
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा प्लांट एवं पैथोलाॅजी विभाग में वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता के दो पदों हेतु पात्र अभ्यर्थीयों के लिये तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता एग्रीकल्चर में एमएससी अथवा प्लांट एण्ड फिजियोलाॅजी में एमएससी होना निर्धारित है। इन पदों पर मासिक पारिश्रमिक 25000 रूपये तथा 30 प्रतिशत मकान किराया भत्ता अतिरिक्त देना निर्धारित है।
इन पदों पर साक्षात्कार दिनांक 30 अक्तूबर 2015 को सवेरे 9ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने के इच्छूक अभ्यर्थीयों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन फाॅर्म भरकर सभी सम्बन्धित दस्तावेजों सहित डाॅ. रश्मि अग्रवाल प्रधान वैज्ञानिक, प्रधान अन्वेषक, प्लांट एंड फिजियोलाॅजी विभाग भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली 110012 के पत्ते पर दिनांक 25 अक्तूबर 2015 तक पहूंचाना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त समझा जाएगा तथा उन अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार नहीं करवाया जाएगा। डाक द्वारा भेजे जाने वाले दस्तावेजों में मूल दस्तावेज नहीं होने चाहिए किसी भी प्रकार की साॅफ्टकाॅपी ईमेल के माध्यम से भी स्वीकार्य नहीं होगी।

उपरोक्त पदों पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकारीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युजवेबपोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सराकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, मित्रों, पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These Vacancies Are Very Usefull For Those Candidate Who Have Masters degree in the following subjects* with 4 years/5 years of Bachelor’s degree. Candidates having post graduate degree in Basic Sciences with 3 years Bachelor’s degree and 2 years Master’s degree should have NET qualifications as mentioned in the OM SR/S9/Z-09/2012 of DST dated 21-10-2014. And MSc (Ag) or MSc in Plant Pathology or Biotechnology with research