1959 view
Add Comment
कार्यालय सहायक के पद पर दे साक्षात्कार
भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र
नई दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा एनएएसएफ की सहायक वित्त परियोजना हेतु दिसम्बर 31, 2015 तक की अवधि के लिए कार्यालय सहायक के एक पद पर पात्र अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
इस पद पर साक्षात्कार में सम्मिलित होने के इच्छूक अभ्यर्थी दिनांक 22 अक्तूबर गुरूवार को सवेरे 10 बजे समिति कक्ष प्लांट फिजियोलाॅजी भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र पूसा परिसर नई दिल्ली 110012 के पत्ते पर रिपोर्ट कर सकते है। इस पद पर शैक्षणिक योग्यता विज्ञान संकाय में किसी भी विषय पर स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। इन पदों पुरूषों के लिए अधिकतम आयूसीमा 35 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थीयों हेतु अधिकतम आयू सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थीयों को सम्पूर्ण बायोडाटा भरकर समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपियाॅं, अनुभव प्रमाण पत्र तथा पास पोर्ट आकार के पाॅंच फोटो प्रस्तुत करने होगें।
.jpg)
उपरोक्त पदों पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते रहे साथ सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, रिश्तदारों, पारिवारिक सदस्यों, मित्रों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।