1416 view
Add Comment
एसआरएफ पद हेतु होगा तत्क्षण साक्षात्कार
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान द्वारा वरीष्ठ अनुसंधान अध्ययेता के एक पद हेतु सुपात्र अभ्यर्थीयों के लिए दिनांक 9 नवम्बर 2011 को प्रातः साढे दस बजे तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा ।
इस पद पर कार्य करने की अवधि 31 मार्चा 2017 तक निर्धारित है। इस पद हेतु मासिक वेतन 16000रूपये से 28000 रूपये तक नियमानुसार दिया जाएगा । इस पद हेतु आयूसीमा पुरूष अभ्यर्थीयों हेतु 35 व महिला अभ्यर्थीयों हेतु 40 वर्ष निर्धारित हैं । इस पद पर शैक्षणिक योग्यता प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर डिग्री एग्रीकल्चर अथवा माइक्रोबायलाॅजी अथवा साॅइल में होनी अनिवार्य है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता व मंहगाई भत्ता तथा अन्य किसी भी प्रकार का कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

उपरोक्त पद पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युजवेबपोर्टल खबरएक्सपे्रस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, मित्रों, रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह दे ।