1815 view
Add Comment
कार्यालय परिचरों, सहायकों आदि पदों पर करे आवेदन
इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड
नई दिल्ली, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विपणन विभाग हेतु विशेष भर्ती अभियान के तहत निशक्त जनों, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती हेतु कार्यालय परिचर, बिजनेस सहायक, जूनियर चार्जमैन, तथा जूनियर आॅपरेटर्स के
कई पदों हेतु अपने विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित प्लांट्स के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदों में जूनियर बिजनेस असिस्टेंट के 11पद, कार्यालय परिचर के 20 कनिष्ठ चार्जमैन का एक पद, तथा जूनियर आॅपरेटर के 3 पद सम्मिलित है। इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयू सीमा 18-26 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिये शैक्षणिक योगयता कक्षा 10 व कक्षा 12, स्नातक उत्तीर्ण,आईटीआई, अभियांत्रिकि डिप्लोमा आदि निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर निर्धारित है।

उपरोक्त पदों पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र व राज्य सरकारों के विभिन्न सरकारी विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई एवं अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्रतिदिन निःशुल्क प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, मित्रों, पारिवारिक सदस्यों आदि को इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दें ।
These Vacancies Are Very Usefull Those Candidate Who Should be 12th, Graduate Degree, 10th / SSC with ITI certificate in relevant trades, Diploma in relevant Engineering Field - See more at: http://www.sarkari-naukrialert.com/2015/10/iocl-recruitment-2015-junior-business-assistant-and-junior-attendant-vacancies.html#sthash.CHVz1uXO.dpuf
Tag
Junior Business Assistant, Junior Attendant, Junior Chargeman, Junior Operator Vacancies, Central G,