2043 view
Add Comment
प्रशासनिक अधिकारी के पद पर आवेदन आमंत्रित
मोती लाल नेहरू क्रीडा विद्यालय
सोनीपत, मोती लाल नेहरू क्रीडा विद्यालय एक सरकारी सह शैक्षणिक उच्च माध्यमिक आवासिय विद्यालय है जिसके द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के एक पद पर सुपात्र भारतीय अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ साथ सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। इस पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थीयों कों आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान होगी। इस पद हेतु वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड पे 4200 रूपये निर्धारित है। इस पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिन निर्धारित है। विश्वसनीय सुत्रों के मुताबिक इस सम्बन्ध में विज्ञापन दिनांक 25 नवम्बर 2015 को एक अंग्रेजी दैनिक अखबार में प्रकाशित हो रखा है।
उपरोक्त पद हेतु आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
उपरोक्त पद हेतु प्रकाशित विज्ञापन देखने के लिए निम्नांकित चित्र का अवलोकन करे।
.jpg)
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय तथा नविनतम विस्तृत जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने समाज के लोगों, पारिवारिक सदस्यों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
This Vacancy is Very Usefull For Those Candidate Who Have Graduate Form a recognized University and Must Have five year erxperience in a responsible capacity, ability in handling administrative problems, personel manageent and sound knowledge of account and office procedure.
Tag
Burser, Administrative Officer Vacancies, Sports Jobs, Govt Schools Jobs, Graduates Jobs, Games Jobs,