4002 view
Add Comment
मेघा लोक अदालत मे 454 मामलों का हुआ निस्तांतरण
मेघा लोक अदालत - आमजन को सस्ता व शीघ्र न्याय
बीकानेर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बीकानेर न्यायालय परिसर मे 25 जूलाई से आयोजित हो रही मेघा लोक अदालत मे पहले तीन दिनों मे 454 मामलों का निस्तांतरण कर एक करोड पैसठ लाख के अवार्ड पारित किये गये। एमसीटी अवार्ड के अनतर्गत 25 जूलाई को 160 मामलों का निस्तांतरण कर उन्नतीस लाख साठ हजार, 26 जूलाई को 149 मामलों का निस्तांतरण कर पैंतालिस लाख चाली हजार तथा 27 जूलाई को नब्बे लाख के अवार्ड पारित किये गये।
आमजन को सस्ता व शीघ्र न्याय मिले इसके उद्देश्य को लेकर आयोजित मेघा लोक अदालत के प्रति आमजन का अधिक रूझान देखने का मिल रहा है। तीस जूलाई तक आयोजित होने वाली इस मेघा लोक अदालत मे अभी और प्रकारणों का निस्तांतरण होगें।