3570 view
Add Comment
मोनिका अध्यक्ष वीनू सचिव
गुस्से पर काबू पाने से हर समस्या का हल निकल जाता है
बीकानेर। हारमोनी वैलफेयर एसोशियन . के चुनाव में मोनिका तनेजा को अध्यक्ष व वीनू खत्री को सचिव पद के लिए चुन गया है एसोशियन निर्देशक अलका डॉली पाठक ने बताया की एसोशियन के गठन का मुख्य उद्देश्य आमजन में सदभावना स्थापित करना है साथ ही सकारात्मक सोच के साथ साथ महिलाओ का सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस एसोशियन में उपाध्यक्ष पद के लिए सुमन अरोड़ा सह -सचिव पद के लिए कीर्ति शर्मा कोषाध्यक्ष पद के लिए रेनू हर्ष व सह कोषाध्यक्ष पद पे निशी मेहंदीरत्ता को चुन गया है। एसोशियन ने आज सबसे पहले अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की शपथ ली और कहा की गुस्से पर काबू पा लेने पर जीवन की अधिकतर समस्याओ का हल स्वत ही निकल जाता है