2889 view
Add Comment
स्काऊट गार्इड भवन का शिलान्यास।
मकसूद अहमद ने किया शिलान्यास
राजस्थान राज्य स्काऊट गार्इड संघ शाखा गंगाशहर में नगर विकास न्यास द्वारा राशि 10.00 लाख की लागत से बनने जा रहे भवन का शिलान्यास न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने किया। इस अवसर पर स्काऊट गार्इड संघ के पदाधिकारियों द्वारा न्यास अध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया गया। राजस्थान राज्य स्काऊट गार्इड संघ के चीफ कमिशनर (आर्इ.ए.एस) निरंजन आर्य द्वारा दूरभाष पर न्यास अध्यक्ष को स्काऊट गार्इड संघ में विकास एवं सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने स्काऊट व गार्इड की 22 प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान प्रतिभाओं का सम्मान नहीं ब्लिक स्काऊट व गार्इड का सम्मान है। न्यास अध्यक्ष ने स्काऊट गार्इड में करवाये गये विकास कायोर्ं की जानकारी देते हुए कहा कि न्यास द्वारा संघ परिसर जेलवेल में 20.00 लाख की लागत से हाल निर्माण् कार्य, सागर स्काऊट गार्इड में 40.00 लाख की लागत से क्लार्इमिंग वाल का निर्माण कार्य तथा उप नगर में करवाये गये कायोर्ं की जानकारी दी। वहीं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्ती योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर न्यास अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश गोदारा, कनिष्ठ अभियंता विनीत सीलू, व राजस्थान राज्य स्काऊट गार्इड संघ के पदाधिकारियों सहित ओमप्रकाश खन्ना, हीरालाल हर्ष, संतोष कौर सिंघू, मनोज जी, अशोक, शानितलाल कोचर, मनोज व्यास, कन्हैयालाल बोथरा, ओमप्रकाश, राजेन्द्र जोशी, सहित बड़ी तादाद में आमजन उपसिथत हुए