9114 view
Add Comment
लक्षचंडी महायज्ञ खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन, प्रखरजी महाराज ने किया विशेष संस्करण का लोकार्पण
बीकानेर में खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज लक्षचंडी महायज्ञ के ऑन लाइन संस्करण का लोकार्पण किया गया। इस संस्करण का लोकार्पण महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज ने कम्प्यूटर पर माउस क्लिक करके किया। इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने कहा कि लक्षचंडी महायज्ञ के आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से भारत को समृद्व बनाना है।

बीकानेर में खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज लक्षचंडी महायज्ञ के ऑन लाइन संस्करण का लोकार्पण किया गया। इस संस्करण का लोकार्पण महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज ने कम्प्यूटर पर माउस क्लिक करके किया। इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने कहा कि लक्षचंडी महायज्ञ के आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से भारत को समृद्व बनाना है। प्रखर जी महाराज ने कहा कि यज्ञ एक शुद्व कर्म है और यज्ञ कर्म करने से पहले उस शुद्ध होने की प्रकि्रया से गुजरना होगा। महाराज ने कहा कि दुनिया बनाने वाले ने दुनिया बनाने के साथ साथ इसमें जीने के तौर तरीके भी बताए और जिन किताबों में ये तौर तरीके बताए गए है उन्हें ही धर्मशास्त्र कहते हैं। इन्हीं धर्मशास्त्रों की एक प्रकि्रया यज्ञ कर्म है। खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम ने इस पूरे आयोजन को ऑनलाइन कर भारतीय सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर रखने का महती कार्य किया है। इससे बीकानेर सहित लक्षचंडी यज्ञ और भारतीय सभ्यता और संस्कृति का एक नया रूप सामने आएगा। इस अवसर पर राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा भी उपस्थित थे। भवानी शंकर शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यज्ञ कर्म भारतीय जीवन पद्वति का एक महान रूप है और इसे विश्वपटल पर रखने का यह नवीन प्रयास है। भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता का यह नया रूप बीकानेर व संस्कृति को एक नई परिभाषा देगा और दुनिया में बीकानेर को प्रसारित प्रचारित करेगा। खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द आचार्य ने इस मौके पर बताया कि इस विशेष संस्करण में लक्षचंडी महायज्ञ से जुडी तमाम जानकारी उपलब्ध रहेगी। आचार्य ने बताया कि लक्षचंडी महायज्ञ की विशेष फोटो गैलरी बनाई गई है जिसमें यज्ञ से जुडी सारी फोटो हरवक्त उपलब्ध रहेगी। खबर एक्सप्रेस डॉट कॉम के तकनीकी प्रधान ऋषि आचार्य ने बताया कि लक्षचंडी महायज्ञ के विशेष संस्कण में यूनीकोड फोन्ट का इस्तेमाल किया गया है इस कारण दुनिया के किसी भी देश में इस संस्करण को आसानी से देखा जा सकता है और फोन्ट डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम के प्रबन्ध सम्पादक श्याम नारायण रंगा, सम्पादक बृजरतन जोशी सहित व्यापार उद्योग मंडल के सुभाष मित्तल, लक्षचंडी महायज्ञ समिति के रामकिसन आचार्य, नगरपरिषद बीकानेर के सभापति मकसूद अहमद, राजेन्द्र जोशी, डॉ वेद शर्मा, नगर विकास न्यास के पूर्व न्यासी अरविन्द मिठ्ठा, अनवर अजमेरी, गुरूबालक ओझा सहित शहर के कईं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।