लक्षचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति
श्री रामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित लक्षचण्डी महायज्ञ की आज पूर्णाहुति हो गई। महायज्ञ समिति के महामंत्री रामकिशन आचार्य ने बताया कि आज पूर्णाहुति के दिन से संतुष्ट किया गया वहीं क्षेत्रपाल को बलिदान व वसोर्धरा दी गई । महायज्ञ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी.डी. कल्ला ने भी सपत्नीक आहूतियां दी। हजारो की तादाद में जमा हुए श्रद्धालु पूर्णाहुति के दिन वर्षा के बावजूद यज्ञ की परिक्रमा करते रहे ।
बीकानेर, १२ मार्च । श्री रामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित लक्षचण्डी महायज्ञ की आज पूर्णाहुति हो गई। महायज्ञ समिति के महामंत्री रामकिशन आचार्य ने बताया कि आज पूर्णाहुति के दिन से संतुष्ट किया गया वहीं क्षेत्रपाल को बलिदान व वसोर्धरा दी गई । महायज्ञ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी.डी. कल्ला ने भी सपत्नीक आहूतियां दी। हजारो की तादाद में जमा हुए श्रद्धालु पूर्णाहुति के दिन वर्षा के बावजूद यज्ञ की परिक्रमा करते रहे । अपराह में आरती के समय यज्ञ मण्डप के चारों ओर श्रद्धालु ’’जय अम्बे गौरी‘‘ के समवेत् स्वरों का उच्चारण से वातावरण धर्ममय कर रहे थे। यज्ञ आरती के समय दृश्य वैसा ही था जैसा कि प्रतिदिन शाम को होने वाली गंगा मैया की आरती के समय हर की पौडी पर हरिद्वार में होता है। महायज्ञ समिति के संरक्षक देवीसिंह भाटी, बी. डी. कल्ला, आर. के. दास गुप्ता व तोला राम पेडिवाल व महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, स्वागताध्यक्ष दुलाराम कुलरिया, महामंत्री रामकिशन आचार्य, कोषाध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, उपाध्यक्ष मधुसूदन आसोपा, श्रीधर शर्मा, राजेश चूरा, चिरंजी गुरू ने महायज्ञ के दौरान करने वाले जिला प्रसासन, कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्युट, विभिन्न समाजों, बाबा रामदेव युवा विकास मंच, दशनाम गोस्वामी समाज, आशापुरा सेवा समिति, आचार्य वेणीदास परिवार, राजिव यूथ क्लब व राजस्थान की धर्मपरायण जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व रविवार रात्रि रासलीला के बाद भक्ति संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बीकानेर के नामचीन भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से हजारों श्रोताओं को भक्ति सागर में गोते लगवाए।