लक्षचण्डी महायज्ञ से जुडे कार्यकर्ताओं का सम्मान व प्रसाद का आयोजन
बीकानेर १३ मार्च । श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीलक्षचण्डी महायज्ञ के संपन्न होने पर धरणीधर परिसर में यज्ञ में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया व महाप्रसाद का आयोजन हुआ। महायज्ञ समिति के महामंत्री रामकिशन आचार्य ने बताया की इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलोक, मण्डल रेल प्रबंधक वी. के. रहेजा व उनकी पत्नी मीनू रहेजा, कृषि व फल मण्डी चेयरमैन रामप्रताप विश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। धरणीधर प्रांगण में यज्ञ से जुडे दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया । धरणीधर सभा कक्ष में हुए सम्मान समारोह में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज व मूलवा सीलवा निवासी संत दुलाराम कुलरिया ने यज्ञ में सहयोग करने वाले बाबा रामदेव युवा विकास मंच, दशनाम गोस्वामी समाज, बीकानेर फ्रुटस एण्ड वेजीटेबल मर्चेन्ट एण्ड कमीशन एजेन्ट एसोशियन के अरविन्द गिडढा, अनिल मिड्ढा, कन्हैयालाल जोशी, बृजराज जोशी, आशापुरा सेवा समिति, महानन्द ट्रस्ट, हर्षोलाव ट्रस्ट सैन समाज भवन कोठारी मेडिकल इंसीटीटयूट सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर दुलाराम कुलरिया ने कहा कि यज्ञ के कार्य में सहयोग करने वाले पुण्य के उतने ही भागीदार है। जितने की यज्ञ में यजमान के रूप में बैठने वाले । उन्होंने सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के सुखद भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज ने कहा कि बीकानेर की धरती पर इस महायज्ञ के आयोजन के दौरान भारी वर्षा के बावझूद यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का पहुंचना व महायज्ञ की परिक्रमा के साथ संतों के सद्विचार सुनने के लिए हजारों लोगों का आना यह सिद्ध करता है की बीकानेर का नाम वैसे ही धर्म नगरी अथवा छोटी काशी नहीं पडा है। महामंत्री रामकिशन आचार्य व अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी आगन्तुको का आभार जताया। इस अवसर पर मधूसूदन आसोपा, मनमोहन कल्याणी, राजेश चूरा, चिरजीगुरू, तोलाराम पेडिवाल, श्रीधर शर्मा ने भी विचार रखे।