1887 view
Add Comment
लक्षचण्डी में अरणि मंथन से अग्नि स्थापना आज
बीकानेर २० फरवरी। श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर के खेल मैदान में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री प्रखरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री लक्षचण्डी महायज्ञ में बुधवार को अरणि मंथन द्वारा अग्नि स्थापना की जाएगी।
महायज्ञ के आचार्य पं. लक्ष्मीकान्त दीक्षित ने बताया कि महायज्ञ में अरणि मंथन से अग्नि स्थापना होगी, जिसमें शमी के पेड की लकडयों से अग्नि सुक्त पाठ का मंत्रोच्चार के साथ मंथन कर अग्नि देवता को प्रकट किया जाएगा। पं. दीक्षित ने बताया कि इसके बाद नवग्रह स्थापना, प्रधान दुर्गाजी की स्थापना व पूजन व चौसठ योगिनी पूजन, भैरव पूजन के बाद हवन प्रारम्भ होगा। इसके बाद सर्वप्रथम नवग्रहो को आहति दी जाएगी। इसके बाद दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू होंगे।