9720 view
Add Comment
लक्षचण्डी महायज्ञ की सफलता के लिये वाहन महारैली, जगह जगह हुआ महामण्डलेश्वर प्रखर महाराज का स्वागत
विश्व कल्याण के लिये बीकानेर मे हो रहे धार्मिक आयोजन लक्षचण्डी महायज्ञ के लिये दोपहर तीन बजे धरनीधर महादेव मन्दिर से निकली वाहन महारैली का जगह जगह स्वागत हुआ। विशेष रथ मे बैठे प्रखर जी महाराज के सानिध्य मे १०१ कार रैली यज्ञ स्थल से रवाना होकर हरोलाई हनुमान मन्दिर से होते हुए नत्थुसर गेट से मुरलीधर व्यास नगर पहुंची वहां सत्यनारायण आचार्य के सान्निध्य मे मुरलीधर व्यास नगर निवासियों ने प्रखरजी महाराज का स्वागत किया। फिर रैली करमीसर रोड, गजनेर रोड, जवाहर नगर एम. एम. ग्राउण्ड के पास होते हुए जस्सुसर गेट, कोठारी हॉस्पिटल होते हुए वापस गजनेर रोड, उरमूल चौराहा, गंगानगर चौराहा, मैन बस स्टैण्ड, कृषि मण्डी के सामने से समता नगर, रवि निवास के पास पंहुची जहां पर आनन्द गुप्ता तथा अन्य मौहल्ला वासियों ने प्रखरजी महाराज का भव्य स्वागत किया तथा रैली मे आये सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया तथा पानी, चाय व बिस्कुट की विशेष व्यवस्था की। वहां से रैली आगे बढते हुए चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने से होते हुए करणीनगर, गांधीनगर, दीनदयाल चौराहे, दुर्गादास चौराहे से घुमते हुए जयपुर रोड, जयनारायण व्यास नगर से राधास्वामी आश्रम के पास से पवन पुरी होते हुए नागणेची मन्दिर, रेल्वे फाटक से होते हुए रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र होते हुए रानीबाजार चौराहा, गोगागेट चौराहा से नोखा रोड बाहर साइड चुंगी चौकी के पास से ट्रांसफार्मर के पास वाली गली जो कि मुरलीमनोहर मैदान की ओर जाने वाली गली से भीनासर होते हुए गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती से होते हुए मोहता सराय से शीतला माता मन्दिर के आगे से होते हुए वापस यज्ञ स्थल धरणीधर महादेव पहुंची।रैली रवाना होने से पूर्व रामकिशन आचार्य ने प्रखरजी महाराज व संत दुलाराम कुलरिया का स्वागत माला पहनाकर स्वागत किया। वाहन रैली मे व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, रामकिशन आचार्य, राजेश चुरा, नरेन्द्र आचार्य, मधुसुदन आसोपा, प्रखर परोपकार मिशन के सचिव रमेश मरौलिया, मनमोहन कल्याणी, शंकरलाल हर्ष, चिरंजी गुरू, मधुसुदन आसोपा तथा प्रचार समिति के सत्यनारायण आचार्य, रामेश्वर लाल तापडया, किशनलाल पुरोहित सहित शहर की सैकडो जानी-मानी हस्तियाँ रैली यात्रा मे शामिल थी। रैली का संचालन रूपा महाराज, मधुसुदन आसोपा तथा शेखर आचार्य सहित अन्य कार्यकत्ताओं ने किया। रैली मे महिलाओं ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। सैकडो कार्यकर्त्ता ढोल-ताशे व बैण्ड बाजों के साथ प्रखरजी व सनातन धर्म के जयकारे नारे लगाते रहे। विभिन्न मार्गो पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन भी नजर आता रहा। लक्षचण्डी महायज्ञ का विस्तृत विवरण व विभिन्न आयोजनों सम्बन्धित जानकारी के आप यहां क्लिक करे।