डीलर मीट का आयोजन
ही टेक ने दो नये मॉडल्स की बीकानेर में लांचिग
बीकानेर। देश की यातनाम मोबाइल कंपनियों में से एक ही टेक ने अपने दो नये मॉडल्स की लांचिग रविवार को बीकानेर के सागर होटल में आयोजित एक डीलर मीट में की। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर सुशान्ता सरकार,स्टेट सर्विस हैड अरूण जांगिड़,सैल्समेन हैड धीरज अजवानी,संभाग डिस्ट्रीब्यूटर ललित जैन व पवन जैन ने राजस्थान में पहली बार इन दोनों फोन की लांचिग कर उपस्थित डीलर्स को इसकी खूबियों के बारे में बताया । बाद में पत्रकारों को ब्रांच मैनेजर सुशान्ता सरकार ने बताया कि ही टेक एस 550 और एक्स 105 को एक आम उपभोक्ता खरीद सकें इसे ध्यान में रखकर बनाया गया है। कम कीमत में अधिक फंक्सन वाले इन मोबाइल की खरीद पर उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट व स्कीम भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले माह तक लगभग तीन करोड़ पचास लाख का व्यापार किया। स्टेट सर्विस हैड अरूण जांगिड़ ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिये प्रत्येक जिले में दो सर्विस सेन्टर भी खोले गये है। डीलर मीट में संभाग स्तर के सात डिस्ट्रीब्यूटर सहित दो सौ से ज्यादा डीलर्स भी उपस्थित हुए। बीकानेर संभाग के मु य डिस्ट्रीब्यूटर ललित जैन व पवन जैन ने बताया कि इस मौके पर तहसील व जिला स्तर पर सर्वोधिक व्यवसाय देने वालों को कंपनी की ओर से पुरस्कृत किया गया।