कटारा ने किया कलाकृति Тडूंगरपुर विकास के सारथीС का विमोचन
डूंगरपुर २१ नवंबर/वागड-महोत्सव के उद्घाटन समारोह में ही स्थानीय चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा डूंगरपुर की सात शताब्दियों की विकास यात्रा पर बनाई गई विशेष कलाकृति का जनजाति क्षेत्रीय विकास, महिला एवं बाल विकास मंत्री कनकमल कटारा ने विमोचन किया।
कटारा ने चित्रकार रूपेश द्वारा डूंगरपुर के रियासकालीन शासकों के साथ ही वर्तमान डूंगरपुर को चहमुखी विकास पथ पर अग्रसर करने वाले व्यक्तित्वों को डूंगरपुर शहर के नैसर्गिक सौन्दर्य के मध्य उकेरने के प्रयास को अद्भुत बताया और कहा कि समस्त व्यक्तित्वों को एक पटल पर लाकर भावसार द्वारा अनोखा प्रयास किया गया है।
जिला कलक्टर नीरज के.पवन, जिला पूलिस अधीक्षक विजेन्द्र झाला और नगरपालिका अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी ने भी भावसार की इस कृति को सराहा और कहा कि इससे आने वाली पीढयों को वर्तमान डूंगरपुर के विकास पुरूषों से साक्षात होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।