3546 view
Add Comment
पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिहं राठौड का पुतला फूंका
सी. बी. आई. पर लगाया भेदभाव का आरोप
बीकानेर । राजस्थान युवा जाट महासभा द्वारा सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिहं राठौड का पुतला फूंककर विरोध जताया । महासभा सदस्यो ने कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंककर केन्दी्रय जांच ब्यूरो पर भेदभाव का आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियो ने आरोप लगाया कि सी. बी. आई . दारासिंह उर्फ दारिया मुठभेड प्रकरण मे साक्ष्य के बावजूद पूर्व मंत्री राठौड को गिरफ्त मे नही ले रही है जबकी बगैर साक्ष्यो के पूर्व मंत्री व जाट नेता महिपाल मदेरणा को गिरफ्त मे ले चुकी है। महासभा पदधिकारी व सदस्य रैली रूप मे कलेक्ट्रेट पहुचे व विरोध प्रदर्शन कर राठौड व सी. बी . आई का पुतला फूंका तथा पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी की मंाग की ।