एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बीकानेर। राजस्थान फार्मेसी कौंसिल द्वारा वैलफेयर कार्यक्रम के अंतर्गत सतत् शिक्षा कार्यक्रम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कौंसिल के रजिस्ट्रार दिनेश सचदेवा, सतत् शिक्षा समिति के आलोक भार्गव, हनुमानगढ फार्मेसी कौंसिल के विजयशंकर, झुंझनूं औषधि नियंत्रक अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आलोक भार्गव ने फार्मेसी व्यवसाय में आ रहे बदलाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। रजिस्ट्रार दिनेश सचदेवा ने फार्मा-डी के कोर्स के बारे में अवगत करवाते हुए इससे होने वालों लाभों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिप्लोमा डिग्रीधारी किस तरह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. बी.के.जैन, भूपेन्द्र खिलेरी, सुभाष मुटरेजा भी उपस्थित थे। कौंसिल के जिला शाखा अध्यक्ष रामलाल भादू ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान मोबाइल फोन ने एक बारगी अफरा तफरी मचा दी। बतया जाता है कि डूडी-बेनीवाल की आपसी खींचतान कौंसिल के कार्यक्रम में खुलकर सामने आ गई। नौबत यहां तक आ गई कि सभी अतिथि बीच कार्यक्रम छोडकर चले गये।