चांदी व्यवसायी कपिल जांगिड लापता
बीकानेर का रहने वाला २८ वर्षीय चांदी व्यवसायी कपिल जांगिड जो कि बीदासर बारी का रहने रहने वाला है, अपने व्यवसायी कार्य से चांदी खरीदने दिल्ली गया था, लापता हो गया है।
बीकानेर,30 सितम्बर। कपिल जांगिड के पिता ने बताया कि कपिल बीकानेर से दिनांक 27-09-2007 को सांयकाल दिल्ली के लिए रवाना होते समय वह अपना मोबाईल घर पर ही भूल गया। दिल्ली में उसने श्री संजीव जायसवाल से उसका मोबाईल नं. 09250125841 लिया । दिनांक 28-09-2007 से अब तक भी कपिल के बीकानेर न पहुँचने के कारण हम श्री जायसवाल से तथा कपिल स्वंय से मोबाईल नं. 09250125841 पर बार-बार सम्पर्क के लिए प्रयास करते रहे लेकिन उक्त मोबाईल लगातार स्विच ऑफ बतला रहा है। श्री जायसवाल से टेलिफोन पर पता लगाने से ज्ञात हुआ कि वह (कपिल) उसके यहाँ से 2 किलो 800 ग्राम चांदी के पत्तर जो कि मीनाकारी के कार्य के लिए हम उपयोग में लाते, लेकर हमारे यहां से 20-09-2007 को सुबह करीब 10 बजे रवाना हो गया । उस समय उसने बीकानेर भी फोन करके बताया कि वह रवाना हो रहा है। उसके पश्चात जैसा कि उपर निवेदन किया जा चुका है कि दिनांक 28-09-2007 के बाद से कपिल से किसी प्रकार का कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। हमने लगातार अपने स्तर पर हमारे जितने भी सम्भावित सम्पर्क स्थल थे उनसे भी पता लगाने का हर सम्भव प्रयास कर लिया है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिल पा रही है।