4425 view
Add Comment
लापता बालक की तलाश
डूंगरपुर १३ नवंबर/जिले की सीमा से सटी मेघरज तहसील के गांव गेड से लापता एक मंद बुद्धि बालक के पिता ने अपने पुत्र के खो जाने के संबंध में जानकारी देते हुए इसके बारे में सूचना प्रदान करने की अपील की है।
तहसील मेघरज के गांव गेड निवासी वीरजी मनात ने बताया कि उसका १९ वर्षीय पुत्र कमलेश मनात जो कि मन्द बुद्धि है विगत १० अक्टूबर को दोपहर ११ बजे के बीच से लापता है। उसने बताया कि कमलेश ने लाल चौकडी वाला आधी बांह का शर्ट पहन रखा है। उसके बाल छोटे कटे हुए हैं, मूंछे उगती हुई हैं, आंखें काली तथा रंग सांवला है।
लापता कमलेश के पिता ने इस संबंध म जानकारी उपलब्ध होने पर सूचित करने की अपील की है।