5226 view
Add Comment
पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित की 22 वीं पुण्यतिथि कल
बीकानेर शहर जिला कॉग्रेस कमेटी व गोकुल प्रसाद पुरोहित स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में ६ जून को प्रातः ८ बजे बीकानेर के पूर्व विधायक व मजदूर नेता स्व. गोकुल प्रसाद पुरोहित की २१वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन रखा गया है। स्मारक समिति के सचिव सुनील गोपाल पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस, एन एस यू आई, अखिल भारतीय राजीव गांधी ब्रिगेड व राजीव यूथ क्लब व सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सुनील गोपाल के अनुसार इस सभा को शहर कॉग्रेश अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, नगर परिषद् बीकानेर के सभापति मकसूद अहमद, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, इंटक के प्रदेशाध्यक्ष रमेश व्यास सहित कई वक्ता सम्बोधित करेंगे।