बीकानेर निवासी वासुदेव सोनी करीब एक माह से लापता, कोई सुराग नहीं
अपने घर से पंद्रह लाख रूपये लेकर रवाना हुआ था और आज तक वापस घर नहीं आया है। परिवारजनों का कहना है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

बीकानेर निवासी वासुदेव सोनी पंद्रह फरवरी २००७ से अपने घर से गायब है। वासुदेव के घर वालों का कहना है कि वासुदेव पंद्रह फरवरी को अपने घर से पंद्रह लाख रूपये लेकर रवाना हुआ था और आज तक वापस घर नहीं आया है। परिवारजनों का कहना है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। घर वालो को आशंका है कि वासुदेव का किसी ने अपहरण कर लिया है या हत्या कर दी गई है। पिछले दिनों बीकानेर के सर्राफा व्यवसायीयों ने पुलिस के आई जी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि वासुदेव का अतिशीघ्र पता लगाया जाए। घर वालों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन इस मामले में शिथिलता बरत रहा है। उधर जब खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम ने इस मामले पर पुलिस उप अधीक्षक शरत कविराज से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है और पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वासुदेव का पता लगाया जाए। शरत कविराज ने बताया कि संबंधित थाने के थानाधिकारी को विशेस तौर पर इस कार्य के लिए कहा गया है। पुलिस के अनुसार जो प्रारंभिक सबूत मिले हैं उससे पता चलता है कि शायद वासुदेव के साथ कुछ गलत हो सकता है। पुलिस ने परिवारजनों को पूरा भरोसा दिलाया है कि वासुदेव को खोजने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी।