बाल विवाह अभिशाप है पैम्पलेट का लोकार्पण
बीकानेर श्रीनारी उत्थान सेवा समिति की ओर से बाल विवाह के प्रति आम लोगों में जागरुकता लाने, बाल विवाह के अभिशाप को रोकने के लिए प्रकाशित पैम्पलेट का लोकार्पण गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर श्रेया गुहा, तथा पुलिस अधीक्षक डॉ.हबीब खान गौरान ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन अक्षया तृतीया पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस सामाजिक अभिशाप को दूर करने के लिए श्री नारी उत्थान सेवा समिति जैसी सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाए आगे आकर कार्य करें। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुनीता गौड ने बताया कि 5 हजार पैम्पलेट्स प्रकाशित करवाए गए है। इन पैम्पलेट्स को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में, आंगन बाडी केन्द्रों, कच्ची बस्तियों में वितरित किया जाएगा। अक्षया तृतीया तक जन जागृति अभियान चलाया जाएगा अभियान के तहत नुक्कड नाटक, गोष्ठी सहित विविध जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जया शर्मा सरोज भाटी, विजय लता, सरोज पांडुई व जयश्री आदि समिति की पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं।