जोधपुर डिस्कॉम के सभी जीएसएस अब रिमोट से चलेंगे
बीकानेर 22 अप्रेल। जोधपुर डिस्कॉम सभी जीएसएस अब रिमोट से चलेंगे। राज्यभर में जोधपुर डिस्कॉम ऐसी पहली विद्युत वितरण कम्पनी होगी जिसके सभी जीएसएस मानव रहित होंगे और महज एक कंप्यूटर से संचालित किए जा सकेंगे। केन्द्र सरकार ने एपीडीआरपी के भाग-3 के तहत जोधपुर डिस्कॉम के बीकानेर जोन के सभी जीएसएस को ऑन लाइन करने की योजना मंजूर की है जबकि जोधपुर जोन के जीएसएस के लिए मंजूरी मिलने वाली है। एपीडीआरपी (एक्सलरेटेड पावर डवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम) भाग-3 की स्केडा योजना के तहत जोधपुर डिस्कॉम ने सभी जीएसएस को मानव रहित करने की योजना तैयार कर केन्द्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी थी। केन्द्र ने बीकानेर जोन के 37 जीएसएस को ऑन लाइन करने की 23 करोड़ रूपए की योजना मंजूर कर ली है। जोधपुर जोन के 53 जीएसएस की की 35 करोड़ रूपए की योजना को भी शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जीएसएस को ऑन लाइन करने से एक ही स्थान पर बैठकर इन्हें संचालित किया जा सकेगा। योजना को साकार रूप देने में विश्वप्रसिद्घ सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट डिस्कॉम के सलाहकार की भूमिका निभाएगी। योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी वित्तीय वर्ष में जीएसएस में सेंसर लगाने की प्रक्रिया पहले शुरू की जाएगी, उसके बाद सेन्ट्रल रिमोट ऑपरेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा। जीएसएस की सभी गतिविधियों को एक ही स्थान से संचालित किया जा सकेगा और किसी भी तकनीकी गड़बड़ी का पता लगाया जा सकेगा।